प.पू. अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के पावन आशीर्वाद से एवं प. पू. श्रमण मुनि श्री 108 श्रद्धानंद जी एवं पवित्रानंद जी मुनिराज की पावन प्रेरणा, दूर दृष्टि, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से वर्ष 2022 में राजस्थान के उदयपुर नगर(केशव नगर) में साधु सेवा ट्रस्ट का गठन हुआ। साधु सेवा ट्रस्ट का उद्देश्य यह है कि हम अपने दिगंबर मुनियों के आहार, विहार की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनायें एवं दिगंबर मुनियों की परंपरा को सुरक्षित रखें।
For More Information WhatsApp


















